उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीमारी का बहाना बना कोर्ट से ली जमानत, फिर मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट - रुद्रपुर में हत्याकांड का खुलासा

बीती 2 सितंबर से लापता धारा कोहली का पुलिस ने पता लगा लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि धारा कोहली की हत्या दो 2 सितंबर को ही कर दी गई थी (Dhara Kohli murder case), जिसका शव पुलिस ने बरादम कर लिया है. धारा हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Police arrested two accused) है. जबकि दूसरा मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. मुख्य आरोपी अपने जेल जाने की वजह धारा कोहली को ही मानता था. इसीलिए उसने धारा की हत्या की.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Oct 8, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 3:14 PM IST

रुद्रपुर:धारा कोहली हत्याकांड (Dhara Kohli murder case) का रुद्रपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. धारा की हत्या जेल से जमानत पर बाहर आए नशा तस्कर ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी. नशा तस्कर को शक था कि उसकी मुखबिरी पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है (Police arrested two accused). इसीलिए उसने धारा को मौत के घाट उतार दिया.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि धारा बीती 2 सितंबर से घर से लापता चल रहा था. धारा की मां ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. आखिर में 18 सितंबर को धारा की मां धन देवी ने कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई.

मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट
पढ़ें- नाबालिग से रेप के आरोपी युवक को कोर्ट ने किया बरी, बेगुनाह को 14 महीने काटनी पड़ी जेल

मां ने पुलिस को बताया कि 2 सितंबर को उसके बेटे धारा को घर से स्वर्ग फार्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर का रहने वाला सुजीत अपनी लाल रंग की बाइक पर बैठाकर ले गया था. तब से लेकर अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाली तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे. इसी बीच पुलिस ने आरोपी सुजीत को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की. सुजीत से पुलिस को कुछ और सुराग हाथ लगे और जेल में एनडीपीएस एक्ट के आरोप में बंद छत्रपाल का नाम सामने आया.
पढ़ें-झारखंड के पर्यटक का रामनगर में मिला कंकाल, मोबाइल से हुई शिनाख्त

इसके बाद पुलिस ने कोर्ट की परमिशन के बाद छत्रपाल को रिमांड पर लिया. पूछताछ में आरोपी छत्रपाल ने बताया कि कुछ समय पहले वो किच्छा कोतवाली क्षेत्र में इंजेक्शन की खेप के साथ पकड़ा गया था. उसे शक था कि धारा ने उसकी मुखबिरी की है, इसीलिए वो पकड़ा गया, जिसका वो धारा से बदला देने चाहता था.

पुलिस ने बताया कि छत्रपाल ने अपनी बेटी की बीमारी के नाम पर कोर्ट से शार्ट टर्म जमानत ली थी. जमानत मिलने के बाद छत्रपाल ने अपने दोस्त नईम अहमद निवासी खेड़ा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को साथ लिया.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि धारा को छत्रपाल ने कॉल कर किच्छा बुलाया था. छत्रपाल के कॉल पर धारा किच्छा पहुंच गया. इसके बाद छत्रपाल अपनी बाइक पर बैठाकर धारा को यूपी के पीलीभीत जिले की तरफ लेकर गया, जहां बीच रास्ते में नईम मिला और इसके बाद छत्रपाल और नईम में मिलकर धारा की हत्या कर दी और शव को पीलीभीत के पास ही डंप यार्ड में नीचे की तरफ ठिकाने लगा दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धारा के शव को बरामद किया.
पढ़ें-हरिद्वार गोलीकांडः पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करने का किया दावा, जानिए क्यों भिड़े दो प्रेमी

Last Updated : Oct 8, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details