रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र से कार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कार समेत यूपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अन्य कार भी बरामद हुई है. जबकि, इनका एक साथ फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवम्बर की रात्रि में किच्छा के कब्रिस्तान के पास खड़ी इको वैन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. मामले के खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान टीम को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसके बाद कल पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की कार के साथ दो अभियुक्त तुलसी द्वारा लालपुर से उत्तरप्रदेश की और जा रही है.