उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चोरी की कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - उत्तराखंड में अपराध

16 नवम्बर को किच्छा क्षेत्र से कार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कार सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है.

police arrested two accused in car theft
चोरी की कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 11, 2021, 3:07 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र से कार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कार समेत यूपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अन्य कार भी बरामद हुई है. जबकि, इनका एक साथ फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवम्बर की रात्रि में किच्छा के कब्रिस्तान के पास खड़ी इको वैन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. मामले के खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान टीम को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसके बाद कल पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की कार के साथ दो अभियुक्त तुलसी द्वारा लालपुर से उत्तरप्रदेश की और जा रही है.

वहीं, सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिलाल निवासी बिलारी मुरादाबाद व नजीम थाना पालिया लखीमपुर खीरी बताया. उन्होंने बताया कि किच्छा में कार चोरी को अंजाम देने के लिए उनका एक ओर साथी सूफी भी था. घटना के दिन सूफी की कार आई10 से वह किच्छा पहुंचे और कार को ले उड़े. कल वह कार को उत्तरप्रदेश ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहा महिला अपराधों का आंकड़ा, महिला आयोग और पुलिस की कार्रवाई जारी

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि चोरी की कार और घटना में इस्तेमाल कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का एक साथ फरार चल रहा है. वहीं, दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details