रुद्रपुर:नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 15 हजार रुपए का इनामी ठग आखिरकार पांच साल बाद पुलिस के हाथ आ ही गया. आरोपी 2017 से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. आरोपी का नाम अमन दुबे है. आरोपी को एसओजी और थाना आईटीआई की टीम ने श्यामपुरम बाजपुर से गिरफ्तार किया है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अजहर हुसैन ने 23 सितंबर 2017 को थाने में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें हुसैन ने बताया था कि उसकी वैशाली कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान है, उसके पास अविनाश तिवारी निवासी श्यामपुरम आता रहता थे.
पढ़ें- देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
हुसैन के मुताबिक अविनाश तिवारी ने उससे कहा था कि उसका अमन दुबे निवासी शाहपुरा छपरा बिहार दिल्ली दूतावास में बड़ा अधिकारी है. कनाडा में मर्चेंट नेवी में कई वैकेंसी है. वह हुसैन को कनाडा भिजवा देगा और मर्चेन्ट सी-मैक्स में उसका सलेक्शन हो गया है. इसके लिए साढ़े सात लाख रुपए का इंतजाम कर लो.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हुसैन ने इस बारे में अपने परिजनों से बात की. इसके बाद हुसैन ने अलग-अलग तरीखों में करीब एक लाख 80 हजार रुपए अमन दुबे खाते में ट्रांसफर कर दिये. रुपये जमा करने के बाद अमन दुबे उसे दूतावास कार्यालय दिल्ली ले गया. वहां पर अमन दुबे ने उसे एक होटल में रखा और उसे खाने में नशा दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. वहीं, नशे में ही आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गया.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में नशेड़ी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, महिला से छेड़छाड़ का आरोप
कुछ समय बाद जब हुसैन को होश आया और जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा. पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये किन्तु अभियुक्त के फरार हो जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
ऐसे में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी किया गया था. इसके बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जिसके बाद एसएसपी द्वारा आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा गया था. ऐसे आज जब आरोपी वह अपनी मौसी के घर श्यामपुरम आ रहा था, तब टीम द्वारा श्यामपुरम पुलियाबाजपुर रोड के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया.