रुद्रपुर: धामी सरकार का प्रयास है कि साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे के दलदल से बाहर निकाला जाए. उत्तराखंड पुलिस भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस को एक और कामयाबी मिली है, उधमसिंह नगर जिले की एसओजी और सितारगंज पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से बड़ी मात्रा चरस और प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई हैं.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को करीब 1.5 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. वहीं, सितारगंज थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की गोलियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑल्टो कार से इन गोलियों की तस्करी कर रहा था.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर Child Pornography Video अपलोड करने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी