रुद्रपुर: सूचना विभाग कैंप कार्यालय रुद्रपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी किया इन्वर्टर सहित दो गैस सिलेंडर और पासबुक बरामद हुई है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 26 मई को रुद्रपुर में सूचना विभाग के कैंप कार्यालय में हुई चोरी का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है. कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दो सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया है. बताया गया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अभियुक्तों की पहचान हुई थी.