उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज कार लूट कांड में 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट की कार से आरोपी अपने दुश्मन को सिखाना चाहते थे सबक - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के सितारगंज में बीते दिनों हुई कार लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की माने तो आरोपियों ने अपने दुश्मन को सबख सिखाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. क्योंकि लूट की इस कार के जरिए वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 6:54 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र में बीती 17 जून को हुई लूट का पुलिस ने आज मंगलवार 27 जून को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार लूट कांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की कार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि लूट की कार से आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. कार लूट कांड में एक और आरोपी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सितारगंज थाने में कार लूट कांड की मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 17 जून रात को वो पीलीभीत से अपने घर रुद्रपुर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में सितारगंज इलाके में कटंगरी मोड़ पास टाटा सफारी में सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी कार महिंद्रा एक्सयूवी-300 लूट ली. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-हरिद्वार में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे करीब 500 सीसीसीटी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही अपना मुखबीर तंत्र भी सक्रिय किया, जिनसे पुलिस को बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराह हाथ लगे. उन्हीं जानकारी के आधार पर पुलिस ने यूपी के गरीबपुरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के नाम अमरदीप सिंह उर्फ सोनू, मो इल्मान और मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी बहेडी जिला बरेली है. आरोपी मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके एक दोस्त की किसी से दुश्मनी चल रही है, जो उन्हें मारने की फिराक में है. उसके इस तरह का कोई कदम उठाने से पहले मनप्रीत ने एक प्लान बनाया, ताकि वो अपने दुश्मन को सबक सिखा सके. इसके लिए उन्हें एक कार की जरुरत थी, इसी वजह से उन्होंने 17 जून की रात को कार का पीछा कर उसे लूट लिया था.

Last Updated : Jun 27, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details