रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र में बीती 17 जून को हुई लूट का पुलिस ने आज मंगलवार 27 जून को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार लूट कांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की कार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि लूट की कार से आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. कार लूट कांड में एक और आरोपी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सितारगंज थाने में कार लूट कांड की मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 17 जून रात को वो पीलीभीत से अपने घर रुद्रपुर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में सितारगंज इलाके में कटंगरी मोड़ पास टाटा सफारी में सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी कार महिंद्रा एक्सयूवी-300 लूट ली. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-हरिद्वार में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार