रुद्रपुर: राइस मिल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं. आरोपी के पास पुलिस ने चोरी किए गए तीन लाख रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक बीती 12 मई को रुद्रपुर के भदईपुरा में स्थित राइस मिल के स्वामी दीपक गर्ग ने रम्पुरा चौकी में चोरी की तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीती रात उनकी राइस मिल से अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपए और अन्य सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद के तीनों आरोपियों की पहचान कराई गई.