उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राइस मिल में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - राइस मिल चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिन ने आरोपियों को पास से चोरी गई नगदी भी बरामद की है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : May 14, 2021, 9:51 PM IST

रुद्रपुर: राइस मिल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं. आरोपी के पास पुलिस ने चोरी किए गए तीन लाख रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक बीती 12 मई को रुद्रपुर के भदईपुरा में स्थित राइस मिल के स्वामी दीपक गर्ग ने रम्पुरा चौकी में चोरी की तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीती रात उनकी राइस मिल से अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपए और अन्य सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद के तीनों आरोपियों की पहचान कराई गई.

पढ़ें-अवैध असलहा बनाते दो गिरफ्तार, फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपी बबलू, दीपक और पंकज पाल उर्फ भोला निवासी खेड़ा रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने राइस मिल में चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की रमक और चेक बुक समेत अन्य सामान बरामद किया है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि 11-12 मई की रात को आरोपियों ने किच्छा बाइपास पर स्थित राइस मिल में चोरी की वारतात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details