रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर राधा स्वामी सत्संग से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ जनपद के तीन थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलि ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
मामले के मुताबिक, 30 सितंबर को रुद्रपुर-किच्छा हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग की पार्किंग से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले का रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को वादी द्वारा तहरीर सौंपकर बताया गया कि वह 30 सितंबर को राधा स्वामी सत्संग में प्रतिभाग और सेवा करने के लिए गया था. उसके साथ उसके गांव के लोग भी सत्संग गए थे. उसने ट्रैक्टर राधा स्वामी सत्संग भवन के गेट नंबर-7 पर पार्क किया था. लेकिन 4 अक्टूबर को सत्संग समापन के बाद जब वह अपना ट्रैक्टर लेने गया तो ट्रैक्टर पार्किंग से गायब था.
ये भी पढ़ेंःतपोवन आश्रम में अवैध तरीके से वन्यजीव रखने पर सुनवाई, सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की सजा
एसपी सिटी ने बताया कि मामले में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी बिक्की बजाज निवासी बस अड्डा कॉलोनी गदरपुर को कच्ची खमरिया से चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ किच्छा, ट्रांजिट कैंप और गदरपुर थाने में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंःसंदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए पुलिस टीमें गठित
पुलिस के गिरफ्त में शातिर टीचर:हरिद्वार में बुजुर्ग महिला के फोन से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग करने के मामले में ज्वाालापुर पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से ऑनलाइन खरीदा गया सामान भी बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नंदविहार कॉलोनी निवासी प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला सोनिया दत्ता पर उनकी बुआ विमला देवी के मोबाइल से छेड़छाड़ कर उनके खाते से 2 लाख 11 हजार 425 रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था.
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुए सोनिया दत्ता पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कॉलोनी हाल निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला को धोखाधड़ी के मामले पर गिरफ्तार किया. महिला के पास से ऑनलाइन खरीदा गया लैपटॉप, सोना की चेन व अन्य सामान बरामद किया है.