रुद्रपुर: पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर 14 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर क्रिमिनल को अमरिया पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए क्रिमिनल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. आरोपी ने दूसरी पत्नी के अलावा 20 साल पहले अपनी पहली पत्नी और दो बेटों की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की आगे की कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मूल रूप से पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाले उत्तम मंडल के खिलाफ साल 2008 में ट्रांजिट कैंप थाने में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. एसओजी टीम ने आरोपी को अमरिया पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने 2002 में सितारगंज के शक्तिफार्म में पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल और दो बेटे मनोज मण्डल व मदन मण्डल की हत्या की थी.
पढ़ें-काशीपुर PNB बैंक में लाखों की लूट, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम