उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Smack Smuggler Arrested: रुद्रपुर पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 105 ग्राम स्मैक बरामद - रुद्रपुर में एएनटीएफ टीम ने स्मैक तस्कर को पकड़ा

रुद्रपुर पुलिस और एएनटीएफ टीम ने 105 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को स्मैक के अलावा एक मोबाइल और चार सौ रुपया बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 5:02 PM IST

रुद्रपुर: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप के साथ एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम ने 10 लाख रुपये के स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 105 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल और चार सौ रुपया बरामद हुआ है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि कल देर रात कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम गश्त कर ब्लॉक तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां पर एक संदिग्ध युवक टहलता हुआ दिखाई दिया. जब टीम ने इशारा कर उसे बुलाया तो युवक हड़बड़ा कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:Paper Leak Case: प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर दून पुलिस ने भांजी लाठियां, CM धामी बोले- नहीं होने देंगे अन्याय

तलाशी के दौरान आरोपी के पास 105 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोसिम खान उर्फ मोहसिम निवासी भैंसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश बताया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की यह माल अलमास खान का है. अलमास खान ने उसे रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई के लिए भेजा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा आरोपी मोसिम खान और अलमास रिश्तेदार हैं. इनका पूरा परिवार नशे का कारोबार करता है. धारा 68 के तहत अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जांच की जाएगी. जांच के बाद जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details