उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया चोरी और लूट का खुलासा, 4 लोग अरेस्ट, एक साल 10 महीने से फरार आरोपी भी आया एसटीएफ के हाथ - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

four accused arrested theft and robbery case in Rudrapur उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई पांच लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आोरपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के एक मामले का भी खुसाला किया और एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्त में भी 25 हजार का इनामी अपराधी है, जिसे उधमसिंह नगर पुलिस बीते एक साल 10 महीने से ढूंढ रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 9:12 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. एक तरफ जहां पुलिस ने चोरी और लूट के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी तरफ वाहन चोरी के मामले में एक साल दस महीने से फरार चल रहा 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी भी पुलिस के हाथ आ गया.

चोरी के दो मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार: उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप और नानकमत्ता थाना में चोरी और लूट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने बताया कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र में व्यक्ति से 5 लाख 75 हजार रुपए की लूट गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और दो फोन के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद किया है.
पढ़ें-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, दो दोस्तों की मौत

पुलिस पूछताछ में आरोपी कुलविन्दर सिंह निवासी सितारगंज और बलजिन्दर सिंह निवासी सिद्धानवदिया ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को बैंक ऑफ बड़ौदा सितारगंज से पैसा निकालते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने उसे लूटने की योजना बनाई. दोनों आरोपी बैंक से उस व्यक्ति के पीछे-पीछे हो लिए.

पुलिस ने बताया कि इसी बीच आरोपियों ने चीकाघाट पुल के पास बाइक रोककर उसे धर लिया और उसका बैग लूटकर फरार हो गए. लूट हुए रुपयों को आरोपी सुखबिन्दर निवासी बिडौरा मझोला के लेकर गए, जहां पैसे आपस में बांट लिए. दोनों आरोपियों ने लूट की रकम में से एक लाख रुपए चैक बुक सुखबिन्दर दे दिए थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सुखबिन्दर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-45 लाख की ठगी का मामला, फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी अरेस्ट, दून पुलिस ने उधमसिंह नगर से पकड़ा

चोरी का खुलासा: दूसरा मामला ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है. यहां बीती 26 नवंबर को ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी, सोने के आभूषण और मोबाइल चोरी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने संदीप कश्यप को कल्याणी नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है. तालशी के दौरान आरोपी से 28 हजार की नगदी, एक मोबाइल, सोने के कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी सहित अन्य समान बरामद हुए है.

चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

एक साल दस महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार:एसटीएफ और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस एक साल 10 महीने से फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी 2022 को आरोपी दीपांकर शाह निवासी श्यामा टाकीज रुद्रपुर ने राजकुमार से कुछ काम के लिए छोटा हाथी लेकर गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा.

इस मामले में राजकुमार ने थाने में शिकायत की थी, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी परिवार संग फरार हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी को कोई सुराग नहीं लग रहा था. वहीं उधमसिंह नगर एसएसपी ने भी आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था.

एक साल 10 महीने से फरार आरोपी को एसटीएफ ने छत्तीसगढ़ से अरेस्ट किया.

इसी बीच एसटीएफ को आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली. एसटीएफ ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी साल 2022 से सरगुजा में ही परिवार के साथ रह रहा था. गिरफ्तार ईनामी को छत्तीसगढ़ से ट्रांजिट रिमांड के जरिये लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details