उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार और ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे-कारतूस सहित कैश बरामद - Gadarpur police arrested four accused

रुद्रपुर में कार और ट्रक चालक से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक कार, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस सहित 10 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं.

Rudrapur police arrested four accused
कार और ट्रक चालकों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:51 PM IST

रुद्रपुर: कार और ट्रक चालकों को तमंचे के बल पर लूटने वाले चार आरोपियों को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो तमंचा, दो कारतूस और एक कार बरामद हुआ है. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के रहने वाले हैं. बता दें कि 8 जुलाई को देर रात में एनएच 74 पर कार सवार और ट्रक चालक को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया था.

मामले में 9 जुलाई को कपिल अनेजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 जुलाई की रात वह रुद्रपुर से गदरपुर आ रहा था. तभी एनएच 74 महतोष के पास बदमाशों ने उसकी कार रोक कर तमंचे के बल पर पांच हजार लूट लिए. यही नहीं पीछे से आ रहे ट्रक के ड्राइवर से भी मारपीट कर नकदी लूट ली.

कार और ट्रक चालकों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा दिल्ली का युवक खाई में गिरा, मौत

तहरीर के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद टीम ने चार आरोपी जसविंदर सिंह, निवासी तहसील बिलासपुर, सिमरजीत, निवासी बिलासपुर, अरुण सैनी, सिविल लाइन रामपुर और जगजीत सिंह उर्फ जस्सू बिलासपुर को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक कार सहित दस हजार की नगदी बरामद की.

Last Updated : Jul 10, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details