उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - एटीएम को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रुद्रपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने एटीएम से रुपयों का फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडफोड़ किया है. साथ ही देहरादून से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

By

Published : Sep 24, 2019, 6:31 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अब तक बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं. इस मामले में टीम ने देहरादून से 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 41 एटीएम, 1 लाख 18 हजार की नगदी और एक लग्जरी कार भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने देहरादून से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बैंकों से लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं. पुलिस ने गैंग के 7 आरोपियो से 43 एटीएम कार्ड, 1,18,500 रुपये और एक लग्जरी कार बरामद की है. दरअसल, कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड से लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें पुलिस को पूछताछ के दौरान कुलदीप पाल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही एसओजी और कोतवाली पुलिस गैंग के सरगना कुलदीप पाल की तलाश में जुटी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने सुबह कुलदीप पाल को अन्य 6 साथियों के साथ देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:महंगा पड़ेगा प्याज का तड़का, इस वजह से दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे दाम

आरोपियो ने बताया कि उनका गैंग जानने वालों से एटीएम लेते थे और एटीएम मशीन में जाकर रुपये निकालने की प्रक्रिया करते थे, जैसे ही मशीन 3 बार बीप की आवाज करती ये लोग कैंसिल का बटन दबा देते थे. साथ ही नोट निकलने वाली जगह पर हाथ फंसाकर रुपये निकाल लेते थे.

अब तक गैंग के सदस्यों ने दो महीने के भीतर प्रदेश के एटीएम से लाखों रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी कुलदीप पाल, मोहित कुमार, प्रभात द्विवेदी, निखिल चौबे, मनीश कुमार, अनूप कुमार और सत्यार्थ मिश्रा उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details