रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अब तक बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं. इस मामले में टीम ने देहरादून से 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 41 एटीएम, 1 लाख 18 हजार की नगदी और एक लग्जरी कार भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने देहरादून से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बैंकों से लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं. पुलिस ने गैंग के 7 आरोपियो से 43 एटीएम कार्ड, 1,18,500 रुपये और एक लग्जरी कार बरामद की है. दरअसल, कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड से लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें पुलिस को पूछताछ के दौरान कुलदीप पाल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही एसओजी और कोतवाली पुलिस गैंग के सरगना कुलदीप पाल की तलाश में जुटी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने सुबह कुलदीप पाल को अन्य 6 साथियों के साथ देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है.