रुद्रपुर:नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 105 नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. टीम ने 105 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मंगलवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से नशे की खेप रुद्रपुर लायी जा रही है. जिस पर टीम ने इंद्रा चौक रामपुर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें:रुड़की पुलिस ने 12 लाख की स्मैक पकड़ी, विकासनगर और काशीपुर में भी तस्कर चढ़े हत्थे
चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस ने तलाशी ली, तो युवक के पास नशे के 105 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूपी का कोई व्यक्ति उसे नशे के इंजेक्शन देकर गया था. जिसे रम्पुरा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करना था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कल देर शाम टीम को नशे की खेप के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना दी थी. जिसपर टीम द्वारा द्वारा आरोपी को 105 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.