उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन तूफान, दुनाली बंदूक और 47 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - Rudrapur police arrested accused with gun

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार रोका और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार से एक दुनाली बंदूक और 47 कारतूस बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि, कार में सवार उसका जीजा मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Rudrapur police arrested accused with gun
बंदूक और 47 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2022, 9:34 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक लग्जरी कार से दुनाली बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार (One accused arrested with gun)किया है. आरोपी के पास से 47 कारतूस भी बरामद हुए है. वहीं, कार में बैठे आरोपी का जीजा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

एसएसपी के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद में ऑपरेशन तूफान (Operation Toofan in Udham Singh Nagar district) चलाया गया. जिसके तहत रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर एक स्कॉर्पियो से एक दुनाली, 47 कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस को देखकर कार में बैठा एक युवक फरार हो गया. जबकि कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:दीपावली से लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने रामनगर कोतवाल का किया घेराव

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरू प्रताप, निवासी काशीपुर के रूप में हुई है. जबकि फरार आरोपी का नाम गुरविंदर सिंह है. पुलिस ने बंदूक और कारतूस के साथ कार को भी सीज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कहा चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details