उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Attempted Robbery: तमंचा दिखाकर iPhone 14 लूटने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा - Rudrapur update news

रुद्रपुर बाजार में एक मोबाइल की दुकान में एक बदमाश ने तमंचा दिखा कर आईफोन 14 प्रो लूटने का प्रयास किया, लेकिन दुकान संचालक की सूझबूझ के कारण आरोपी को दबोच लिया गया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है.

attempted robbery of iphone
attempted robbery of iphone

By

Published : Jan 21, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 4:23 PM IST

मंचा दिखाकर iPhone 14 लूटने का प्रयास

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन जिले से लूट, चोरी और हत्या की खबर आती रहती है. ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है.रुद्रपुर बाजार स्थित मोबाइल शॉप से एक बदमाश हथियार के बल पर आईफोन 14 प्रो लूटकर भागने लगा. हालांकि, उसका यह प्रयास सफल नहीं हुआ. क्योंकि दुकान के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले में सागर मोबाइल के मालिक विक्की बुसरा ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसमें विक्की बुसरा ने बताया कि आज सुबह करीब 10:50 बजे एक युवक मुंह में कपड़ा बांधकर दुकान में घुसा और दुकान के कर्मचारी विष्णु राणा से आईफोन 14 प्रो दिखाने को कहा. आईफोन देखने के बाद आरोपी ने मोबाइल से पेमेंट की बात कही तो, कर्मचारी स्कैनर लेने चला गया. जैसे ही वह स्कैनर लेकर पहुंचा तो, आरोपी ने कर्मचारी को तमंचा दिखा कर शोर ना मचाने की बात कही. साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की बात कही.
ये भी पढ़ें:Steel Factories Sealed: कोटद्वार में मानकों की धज्जियां उड़ा रही थी स्टील फैक्ट्रियां, डीएम ने किया सील

जिसके बाद आरोपी आईफोन 14 प्रो जिसकी कीमत करीब 1 लाख 37 हजार रुपये थी. उसे लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन बाहर खड़े युवकों ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद आरोपी को पकड़ दुकान मालिक ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, मोबाइल लूटने की यह घटना शॉप में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की दुकान में घुस कर तमंचा के बल पर मोबाइल लूटने का प्रयास करने का मामला सामने है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी यूपी के डिबडीबा का रहने वाला है.

अफीम की खेती करने वाला चढ़ा हत्थे: वहीं, किच्छा कोतवाली पुलिस ने अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पुलिस टीम ने 9 किलो से अधिक अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया है. अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया. एसपी ने कहा 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि कलकत्ता चौकी क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह घर के पास अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो घर के पास भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके पर टीम द्वारा 9 किलो से अधिक अफीम के पौधे को उखाड़ कर कब्जे में लिया गया. पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया की वह कई सालो से अफीम की खेती कर रहा है. 9 किलो पौधों से लगभग तीन से चार किलो अफीम निकलती है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 4:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details