उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Social Media पर लड़की बनकर लंदन में नौकरी दिलाने का झांसा, 1.85 करोड़ की ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार - Police arrested Nigerian in cyber fraud case

रुद्रपुर से करोड़ों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि सोशल मीडिया में लड़कियों की डीपी लगा कर नौकरी लगाने और इंवेस्टमेंट के नाम पर नाइजीरियन नागरिक ने रुद्रपुर निवासी एक युवक को 1 करोड़ 85 लाख का चूना लगाया है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

Etv Bharat
साइबर ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 5:47 PM IST

साइबर ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार

रुद्रपुर: साइबर थाना पुलिस ने नौकरी और इंवेस्टमेंट के नाम पर ₹1 करोड़ 85 लाख का चूना लगाने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाइजीरियाई मूल का है. आरोपी पहले भी साल 2020 में बिना वीजा के रहने के आरोप में जेल जा चुका है. टीम ने ठग के पास से सिम कार्ड, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद किए हैं.

आरोपी ने साइबर ठगी में करीब 25 ईमेल आईडी और अनेक सिम कार्ड का प्रयोग किया था. पुलिस आरोपी नाइजीरियन से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी साल 2016 से भारत में रह रहा है. पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार ₹1 करोड़ 85 लाख का चूना लगाने वाला साइबर ठग ओबी फिलिप चेकुबे नाइजीरियन नागरिक है. आरोपी लड़कियों की डीपी लगा कर लोगों से ठगी करता था. जिसे साइबर थाना रुद्रपुर ने गिरफ्तार किया है.

साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि साइबर ठगी मामले में सुरेश आर्य, निवासी रानीखेत ने 8 जनवरी 2023 को साइबर थाना रुद्रपुर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें सुरेश ने बताया कि उसके पुत्र की शैल पेट्रोलियम इंटरनेशनल लंदन में नौकरी लगवाने के नाम पर, इसके बाद गोल्ड व्यवसाय और अन्य में निवेश करने सहित फंड रिलीज कराने के नाम पर झांसे देकर में लेकर विभिन्न प्रकार के शुल्क, इंश्योरेंस बॉन्ड, हाईकोर्ट वेरिफिकेशन, IMF के चार्ज, NEFT/RTGS चार्ज, KYC शुल्क, कस्टम शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर लगभग ₹1 करोड़ 85 लाख की ठगी की.

ये भी पढ़ें:Dehradun Rape Case: धर्म छिपाकर युवती से रेप, 25 लाख रुपए लोन लेने का भी आरोप

इस ठगी को साइबर ठग नाइजीरियन ने साल 2017 से 2022 के बीच अंजाम दिया. शिकायत पर रुद्रपुर साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई थी. कल साइबर पुलिस ने थाना गोविंदपुरी, जिला साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित तुगलकाबाद एक्सटेंशन क्षेत्र में अभियुक्त के फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया. साथ ही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव बरामद किए हैं.

आरोपी ने साइबर ठगी में करीब 25 ई-मेल आईडी और अनेक सिम कार्ड का प्रयोग किया था. आरोपी पूर्व में दिल्ली में भी विदेशी अधिनियम में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल जा चुका है, विवेचना से यह प्रकाश में आया है कि अभियुक्त ने देशभर में बहुत लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 5:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details