रुद्रपुर: साइबर थाना पुलिस ने नौकरी और इंवेस्टमेंट के नाम पर ₹1 करोड़ 85 लाख का चूना लगाने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाइजीरियाई मूल का है. आरोपी पहले भी साल 2020 में बिना वीजा के रहने के आरोप में जेल जा चुका है. टीम ने ठग के पास से सिम कार्ड, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद किए हैं.
आरोपी ने साइबर ठगी में करीब 25 ईमेल आईडी और अनेक सिम कार्ड का प्रयोग किया था. पुलिस आरोपी नाइजीरियन से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी साल 2016 से भारत में रह रहा है. पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार ₹1 करोड़ 85 लाख का चूना लगाने वाला साइबर ठग ओबी फिलिप चेकुबे नाइजीरियन नागरिक है. आरोपी लड़कियों की डीपी लगा कर लोगों से ठगी करता था. जिसे साइबर थाना रुद्रपुर ने गिरफ्तार किया है.
साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि साइबर ठगी मामले में सुरेश आर्य, निवासी रानीखेत ने 8 जनवरी 2023 को साइबर थाना रुद्रपुर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें सुरेश ने बताया कि उसके पुत्र की शैल पेट्रोलियम इंटरनेशनल लंदन में नौकरी लगवाने के नाम पर, इसके बाद गोल्ड व्यवसाय और अन्य में निवेश करने सहित फंड रिलीज कराने के नाम पर झांसे देकर में लेकर विभिन्न प्रकार के शुल्क, इंश्योरेंस बॉन्ड, हाईकोर्ट वेरिफिकेशन, IMF के चार्ज, NEFT/RTGS चार्ज, KYC शुल्क, कस्टम शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर लगभग ₹1 करोड़ 85 लाख की ठगी की.