रुद्रपुर:नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों ब्रह्मपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया है. इतना ही नहीं आरोपी ने उनकी बेटी की अश्लील वीडियो भी बनाई है.