उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL सट्टा: 3 व्यापारियों समेत 6 सटोरिए अरेस्ट, एक लाख कैश बरामद - रुद्रपुर न्यूज

उत्तराखंड पुलिस इन दिनों सटोरियों पर सख्त हो रखी है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है. यहां से पुलिस ने 3 व्यापारियों समेत 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Oct 12, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:21 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एसओजी की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन व्यापारियों को दबोचा है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उधम सिंह नगर पुलिस ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में सट्टा लगाते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

तीन व्यापारी गिरफ्तार:एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि सामिया लेख सिटी कॉलोनी के खाली पड़े प्लॉट में आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है. एसओजी की टीम ने जब मौके पर जाकर छापा मार तो वहां से तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 90 हजार की नकदी और कई मोबाइल बरामद हुए हैं.

पढ़ें-देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं की गरीबी का फायदा उठाकर कराते थे गंदा काम

एएसपी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी को रोकने के लिए एसओजी और पुलिस को सक्रिय किया गया है. बीती शाम मुखबिर की सूचना पर गदरपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी के अंदर खाली प्लॉट में दो कारों में बैठकर कुछ लोग आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं. सूचना पर एसओजी टीम ने मौके पर दबिश दी तो सूचना सही पायी गयी.

3 व्यापारियों समेत 6 सटोरिए अरेस्ट

पुलिस ने सामिया में खड़ी इको स्पोर्टस कार संख्या यूके06बीए 8970 और ऑल्टो कार संख्या यूके 06एई 1007 में सट्टेबाजी कर रहे उमेश कुमार गुप्ता (निवासी गदरपुर वार्ड नंबर चार), राजेन्द्र सिंह पपोला (निवासी सिनेहाल वाली रोड गदरपुर) और मनीष कक्कड़ उर्फ राजा (निवासी आवास विकास गदरपुर) को गिरफ्तार किया है, जबकि लवली खुराना (निवासी बन्नाखेड़ा गदरपुर) नाम का शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 90 हजार की नकदी के अलावा कई मोबाइल, रजिस्टर, कैलकुलेटर आदि बरामद करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने कई नामों के खुलासे किये हैं.

पढ़ें-हल्द्वानी में जुआ खेलते 12 लोग गिरफ्तार, 20 हजार रुपए बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो लाख रुपये का सट्टा लगे होने की बात स्वीकार की, साथ ही बताया कि फरार आरोपी लवली और उमेश का 50-50 पार्टनरशिप है. बाकी दो लोग उनका लेखा जोखा रखते थे. इसमें दो अन्य आरोपी शाहरुख (निवासी बहेड़ी बरेली) व विशाल त्रिपाठी (निवासी कुंवरपुर सिसैया) और कालुद्​दीन (आवास विकास निवासी) का नाम सामने आ रहा है. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

गिरफ्तार सटोरिये उमेश कुमार पर पहले से ही गदरपुर थाने में दो और हल्द्वानी में एक जुआ का मामला दर्ज है, मनीष पर एक मामला हल्द्वानी में और लवली के खिलाफ भी एक मामला पहले से दर्ज है.

तीन अन्य सटोरिए भी गिरफ्तार: इसके अलावा गल्ला मंडी टीन शेड के पीछे कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे छोटे लाल (निवासी सुभाष कॉलोनी), आशा राम (निवासी भूरारानी) और शिवनारायण (निवासी डिडिबा बिलासपुर) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9260 रुपये की नकदी, तीन मोबाइल फोन, पेन, कॉपी और सट्टा पर्चियां बरामद की गयी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details