रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया था. रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि कोर्ट से सम्मन जारी होने के बाद भी पांचों आरोपी जब पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जारी था NBW - रुद्रपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
कोर्ट से सम्मन जारी होने के बाद भी पांचों आरोपी जब पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
rudrapur
पढ़ें-लंबे समय से फरार चल रहे चरस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आबकारी अधिनियम में सेजनी गांव निवसी जोगिंदर सिंह और भमरोला गांव निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मारपीट मामले में फरार चल रहे वांरटी मालसी निवासी अफजाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही बिजली अधिनियम में शिमला पिस्तौर निवासी जसवंत सिंह और बगवाड़ा निवासी श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है.