उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के मास्टरमाइंड पर 50 हजार का इनाम, कई बार पुलिस को दे चुका है चकमा - रुद्रपुर न्यूज

किच्छा क्षेत्र में 3 मई 2018 को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर समीर की हत्या कर दी गई थी. बाद में पुलिस टीम द्वारा 22 मई 2018 को खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हत्या का मास्टरमाइंड रुद्रपुर निवासी रणदीप उर्फ राजा लंबे समय से फरार चल रहा था.

हत्या का मास्टरमाइंड

By

Published : Apr 30, 2019, 10:51 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा कोतवाली में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या के मास्टरमाइंड पर पुलिस ढाई हजार इनाम की जगह अब 50 हजार करने जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

हत्या के मास्टरमाइंड को मुंबई पुलिस द्वारा एयरपोर्ट से गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन दिल्ली से रुद्रपुर आते वक्त पिलखुआ के पास आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

उधम सिंह नगर की किच्छा क्षेत्र में 3 मई 2018 को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर समीर की हत्या कर दी गई थी. समीर की हत्या के बाद कई टीमों का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस टीम द्वारा 22 मई 2018 को खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हत्या का मास्टरमाइंड रुद्रपुर निवासी रणदीप उर्फ राजा लंबे समय से फरार चल रहा था.

जिसके चलते पुलिस टीम उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की खाक छान चुकी थी. एसओजी द्वारा राजा का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. जिसके बाद 5 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा राजा को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उधम सिंह नगर पुलिस को उसकी सूचना दी गई. इस पर जिले की पुलिस टीम द्वारा राजा को पुलिस कस्टडी में मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया.

प्रॉपर्टी डीलर समीर के हत्यारे रणदीप पर होगा 50 हजार का इनाम.

17 सितंबर को जब उसे दिल्ली एयरपोर्ट से कार द्वारा रुद्रपुर लाया जा रहा था. तभी पिलखुआ के पास पुलिस की गाड़ी तेल के टैंकर से टकरा गई जब तक पुलिस संभल पाती तब तक राजा मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी सहित रफूचक्कर हो गया. तब से लेकर अब तक पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई सहित कई प्रदेशों में रणदीप उर्फ राजा की तलाश की, लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे.

इसके बाद पुलिस ने रणदीप उर्फ राजा पर ढाई हजार रुपए का नाम रख दिया. इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी न होने पर अब उधम सिंह नगर पुलिस शासन स्तर पर 50 हजार के इनाम का प्रस्ताव बनाकर देहरादून भेजा जा रहा है.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले में पूर्व ही जिला स्तर से ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया है. अब शासन स्तर पर इनाम बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ेः खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला, 4 वनकर्मी घायल

साथ ही एसटीएफ को भी मामले में शामिल किया जाएगा ताकि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details