रुद्रपुर: सड़क किनारे खड़े वाहन, ठेले और दुकानदारों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस दौरान टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. वहीं, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने करीब 50 वाहन, ठेले और दुकानों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 'अग्निपथ' के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कैलाश विजयवर्गीय का फूंका पुतला
पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में पहाड़ों का सैर सपाटा करने सैलानी आते हैं. इस दौरान उन्हें जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अब कुमाऊं के प्रवेश द्वार उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में जाम से निजात मिलने जा रही है. पुलिस प्रशासन ने इंद्रा चौक से लेकर डीडी चौक तक सड़क किनारे ठेले, वाहन और दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर सड़क पर यातायात प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
रुद्रपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई इस दौरान सीपीयू ने 50 से अधिक वाहनों, ठेलों और दुकानदारों का चालान किया. इस दौरान टीम को व्यापार मंडल का विरोध भी झेलना पड़ा. जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराया गया.