रुद्रपुर: बीती 13 अगस्त को गदरपुर थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा का जा सकता है, बदमाशों ने सिपाही को किस तरह गोली मारी. मृतक की नाम मयंक था.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि 13 अगस्त की रात 8 बजकर 25 मिनट पर कुछ लोग एक रेस्टोरेंट के अंदर कुर्सी पर बैठे हुए है. उस दिन मयंक ने नीली शर्ट पहनी हुई थी और वो उन लोगों से बात कर रहा था. तभी सफेद और काली टी-शर्ट पहने हुए दो लोगों वहां पहुंचते है.
पढ़ें- उत्तराखंडः गदरपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
सफेद टी-शर्ट पहने हुआ व्यक्ति मयंक से बात करता है. इस दौरान दोनों के बीच बहस होती है. हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोगों जो मयंक के साथ पहले से ही बैठे हुए थे, बीच बचाव करने को कोशिश करते है, लेकिन इस तनातनी में सफेद टी-शर्ट पहना हुआ व्यक्ति अपनी पिस्टल निकालकर मयंक पर तान देता. इस दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी होती है, लेकिन इसी बीच वहां मौजूद अन्य लोग दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं. तभी काली टी-शर्ट पहने हुआ व्यक्ति अचानक अपनी पिस्टल निकालता है और मयंक पर फायर झोंक देता है. मयंक गोली लगते ही नीचे गिर जाता है.
गदरपुर हत्याकांड की सीसीटीवी फुटैज पढ़ें-कोटद्वार हत्याकांड: CCTV कैमरे में गोली मारते हुए कैद हुआ शूटर, पहचान में जुटी पुलिस
अफरा-तफरी के बीच दोनों फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो जाते हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोग मयंक को हॉस्पिटल लेकर जाते है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं.पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हुई है. हत्या के पीछे की वजह से जमीनी विवाद बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा कर सकती है.