उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले भगवान के सामने नतमस्तक हुए अधिकारी, फिर अवैध मंदिर को बुलडोजर से ढहाया

रुद्रपुर के शहीद राम कुमार आर्य पार्क में अवैध रूप से मंदिर का निर्माण किया गया था. जिसे नगर निगम की टीम ने धवस्त कर दिया है. मंदिर हटाने जाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली.

Rudrapur Municipal corporation removed an illegal temple
रुद्रपुर में अवैध मंदिर निर्माण

By

Published : Apr 30, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 6:38 PM IST

रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के घासमंडी में एक पार्क में अवैध रूप से बनाए गए मंदिर निर्माण पर नगर निगम का आज बुलडोजर चला है. इस दौरान टीम ने मूर्तियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त किया. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स एवं जिला प्रशासन की टीम ने मामला शांत करा दिया.

दरअसल, रुद्रपुर के शहीद राम कुमार आर्य पार्क में अवैध रूप से मंदिर बनाया गया था. जिस पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा. एसडीएम, एमएनए और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम ने पहले मंदिर में रखी चार मूर्तियों को हटाकर सुरक्षित निगम की ट्रक में रखवा दिया और फिर अवैध रूप से किए गए निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया. रुद्रपुर नगर निगम की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली.

भगवान के सामने नतमस्तक हुए अधिकारी.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

इस दौरान पार्क के आसपास लोगों की भीड़ भी जमा रही. हालांकि, मूर्तियों को ट्रक में रखवाने के बाद एसडीएम और अन्य अधिकारी मूर्तियों के आगे हाथ जोड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि मूर्तियों को सुरक्षित जगह रखा जाएगा. अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों को पार्क में अवैध निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी.

Last Updated : Apr 30, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details