रुद्रपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. रुद्रपुर नगर निगम द्वारा भी ऐसे स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जहां पर अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसी के चलते नगर निगम ने रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर और जिला न्यायालय में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. ताकि, कुछ हद तक इस वायरस से निजात मिल सके. जिसकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त द्वारा की जा रही है.
बता दें कि सूबे में कोरोना वायरस के संदिग्धों में इजाफे और कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत से जुटा हुआ है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब नगर निगम ने भी कमर कस ली है. वहीं, नगर निगम सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, जिला न्यायालय परिसर, जिलाधिकारी परिसर में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवा जा रहा है. ताकि, यह स्थान सैनिटाइज हो सके और जिसकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जा रही हैं.
पढ़े-कोरोना: गंगा आरती में श्रद्धालुओं की 'नो एंट्री', हरकी पैड़ी से होगी लाइव स्ट्रीमिंग