उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: रुद्रपुर में सार्वजनिक और सरकारी कार्यालयों को किया गया सैनिटाइज

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा बाजार, जिलाधिकारी परिषर, कोर्ट, बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है ताकि, कोरोना वायरस से कुछ राहत मिल सके.

Udham singh nagar
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास जारी

By

Published : Mar 19, 2020, 12:06 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. रुद्रपुर नगर निगम द्वारा भी ऐसे स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जहां पर अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसी के चलते नगर निगम ने रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर और जिला न्यायालय में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. ताकि, कुछ हद तक इस वायरस से निजात मिल सके. जिसकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त द्वारा की जा रही है.

कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयास जारी.

बता दें कि सूबे में कोरोना वायरस के संदिग्धों में इजाफे और कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत से जुटा हुआ है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब नगर निगम ने भी कमर कस ली है. वहीं, नगर निगम सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, जिला न्यायालय परिसर, जिलाधिकारी परिसर में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवा जा रहा है. ताकि, यह स्थान सैनिटाइज हो सके और जिसकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जा रही हैं.

पढ़े-कोरोना: गंगा आरती में श्रद्धालुओं की 'नो एंट्री', हरकी पैड़ी से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

वहीं, इससे पूर्व नगर निगम द्वारा बस अड्डों, रेलवे स्टेशन बाजार में लगातार सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवाया गया था ताकि, कोरोना वायरस पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके. इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने लोगों को जागरूक भी किया.

पढ़े-चंडीगढ़ से सामने आया पहला मामला, रोगियों की संख्या 165

नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी एहतियात बरती जा रही है. वहीं, लोगों को जागरुक करने के साथ साथ सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि, इससे कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details