उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैपिड एंटिजन डिटेक्शन टेस्ट में विधायक के भैया-भाभी निकले कोरोना पॉजिटिव

रुद्रपुर विधायक के भाई और भाभी एंटिजन रैपिड टेस्ट में कोरना पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल, दोनों को ही एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है.

mlas-brother-in-law-corona-positive-in-antigen-rapid-test
विधायक के भाई-भाबी निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 2, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 4:42 PM IST

रुद्रपुर: भाजपा के दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई और उनकी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों का टेस्टिंग रैपिड एंटिजन डिटेक्शन टेस्ट किट से की गई. जिसमें दोनों पॉजिटिव पाये गए हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के सकते में है. फिलहाल, दोनों को ही रुद्रपुर के एक होटल में आइसोलेट किया गया है.

बताया जा रहा है कि विधायक के भाई को बुखार आया था. कल देर रात दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां रैपिड एंटिजन डिटेक्शन टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों लोगों को होटल में आइसोलेट कर दिया है. साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग विधायक के भाई के सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग करने में जुटा हुआ है.

पढ़ें-केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

वहीं, एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके आस-पास और संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने बताया फिलहाल दोनों को एहतियातन एक निजी होटल में आइसोलेट कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details