रुद्रपुर: युवती के साथ छेड़छाड़ करने और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने कहा था कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं. एक बेटा बाहर रहता है और दूसरा बेटा उनके साथ ही रहता है. महिला के अनुसार दूधियानगर निवासी राजा, अमर, संजय, शिवम, सागर और गोपाल खटीक अक्सर उसकी पुत्रियों से छेड़छाड़ करते हैं. जब बेटियों ने मामले की जानकारी उनको दी तो उन्होंने इसका विरोध किया.
पढ़ें-बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इसी बात से गुस्साए आरोपी 24 मार्च 2020 को जबरन उनके घर में घुसे आए. इस दौरान उन्होंने घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही उसके पति के साथ जमकर मारपीट की. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगों को एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष कोर्ट की शरण में गया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर कोतवली में मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.