रुद्रपुर: कोर्ट आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर महिला का साथ लाठी डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला बीती तीन नवंबर का है.
रुद्रपुर के रेशमबाड़ी निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि पड़ोस में रहने वाला इरफान उसकी पुत्र वधु पर काफी समय से बुरी नजर रखता था. पिछले साल 29 अक्टूबर की सुबह उसकी पुत्र वधु घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी इरफान ने उसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जिसकी उसके बेटे और उसकी पुत्र वधु ने विरोध किया. इस दौरान इरफान ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने रम्पुरा चौकी में की थी.
पढ़ें-रुद्रप्रयागः तीन दिन में चोरों ने दो वाहनों पर से किया हाथ साफ, बैकफुट में पुलिस
पीड़ित महिला के मुताबिक, इस बात से इरफान खुन्नस खाये बैठा था. तीन नवंबर देर शाम को इरफान अपने 9 हथियार बंद साथियों के साथ उनके घर पहुंचा. जिसके बाद उसने लाठी डंडों व लोहे की रॉड से उन पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान उसके उसे और उसके पुत्र को गंभीर चोट आईं थी.
पीड़ित ने इरफान के खिलाफ कोतवाल पुलिस को शिकायत की थी. लेकिन इरफान ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. 19 नवंबर कतो पीड़िता ने एसएसपी को डाक से शिकायती पत्र भी भेजा. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में पीड़िता इंसाफ के लिए कोर्ट की शरण में गई. कोर्ट के आदेश पर बुधवार शाम को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर इरफान, दीपक, संदीप, विवेक, गोविंद, कुंवर पाल, रोहित, राहुल, दीपक और विनोद निवासी रेशमबाड़ी वार्ड नंबर 12 के खिलाफ आईपीसी 307, 308, 323, 452, 504, 506, 354 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.