रुद्रपुर: एनएच 74 में हो रहे सड़क हादसों को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं, किसानों और व्यापारियों ने लालपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन (Protest at Lalpur Toll Plaza) किया. साथ ही टोल प्लाजा की लेन-देन को भी बंद कर दिया. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई पर कई आरोप लगाए. साथ ही सड़क हादसों के लिए एनएचएआई जिम्मेदार ठहराया. किसानों ने कहा अगर हाईवे में खोले गए कट, सर्विस लाइन और रात में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो वह 31 अक्टूबर के बाद टोल प्लाजा को बंद कर देंगे.
किच्छा सितारगंज हाईवे सिरसा बॉडर (Kichha Sitarganj Highway Sirsa Border) पर हुए हादसे और एनएच 74 में अधूरे निर्माण (incomplete construction on NH 74 ) को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Joint Kisan Morcha) नेतृत्व में किसानों ने लालपुर स्थित टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने टोल की दो लेन को डेढ़ घंटे तक बंद रखा. किसान प्रदर्शन की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. इस दौरान एनएच के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की.