रुद्रपुर: सीओ सिटी अमित कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीईओ को कई खामियां मिली. इस दौरान कोतवाली में तैनात कई सिपाही असलहों की सही जानकारी नहीं दे पाए. सीओ सिटी ने कोतवाल को सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने कोतवाली के रजिस्टरों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने असलहों के बारे में जानकारी भी ली. असलहों की जानकारी के दौरान कई सिपाही असलहों को खोल भी नहीं पाए. साथ ही असलहों से संबंधित जानकारी भी नहीं दे पाए. जिसपर सीओ सिटी ने सिपाहियों को असलहों की जानकारी देने के निर्देश दिए. जिसके बाद सीओ ने माल खाने का भी निरीक्षण किया.