रुद्रपुर: तीनपानी क्षेत्र फुलसूंगा में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर प्राधिकरण का डंडा चला है. प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर अवैध कॉलोनी में बने रास्तों और बिजली के पोलों को ध्वस्त किया. बता दें कि भू-माफियाओं ने नाले को पाट कर रास्ता बनाया और कई एकड़ जमीन में अवैध प्लॉटिंग कर डाली.
मामले में मिली शिकायत पर प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी कार्रवाई किया. इस दौरान प्राधिकरण सचिव एसएन नबियाल, तहसीलदार नीतू डागर और सीओ अभय सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहीं. टीम ने अवैध कॉलोनी में लगाए गए बिजली पोल और रास्ते का धवस्तीकरण किया. हालांकि, कई परिवारों ने पहले ही कॉलोनी में भवन बना लिया है.