उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: नजूल भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, 60 दुकानें ध्वस्त - रुद्रपुर नजूल भूमि पर अतिक्रमण समाचार

नजूल भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है. ब्लॉक मोड़ से लेकर इंदिरा चौक तक बनाई गई 60 अस्थायी दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया.

rudrapur encroachment news, रुद्रपुर अतिक्रमण पर कार्रवाई न्यूज
अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा.

By

Published : Jan 20, 2020, 5:18 PM IST

रुद्रपुर:नजूल भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एनएच विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा एनएच 74 से अतिक्रमण हटाया गया. ब्लॉक मोड़ से लेकर इंदिरा चौक तक बनाई गई अस्थायी 60 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया.

इस दौरान जिला प्रशासन को व्यपारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. व्यपारियों और प्रशासन के बीच तीखी बहस भी हुई. दुकानों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा तीन जेसीबी लगाई गई थी. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था.

अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा.

यह भी पढ़ें-अल्टीमेटम के बाद बंद रहा संडे मार्केट, व्यापारियों और फड़ व्यवसायिओं के बीच तनातनी

वहीं एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर अस्थायी दुकानों का निर्माण किया गया था. कई बार दुकान स्वामियों को दुकान हटाने के लिए कहा गया था. बावजूद दुकानदारों द्वारा दुकान नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा कि अभी अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है, जल्द ही पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details