रुद्रपुर:नजूल भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एनएच विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा एनएच 74 से अतिक्रमण हटाया गया. ब्लॉक मोड़ से लेकर इंदिरा चौक तक बनाई गई अस्थायी 60 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया.
इस दौरान जिला प्रशासन को व्यपारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. व्यपारियों और प्रशासन के बीच तीखी बहस भी हुई. दुकानों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा तीन जेसीबी लगाई गई थी. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था.