रुद्रपुर: प्रशासन की तरफ से सीलिंग की गई भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया. इस दौरान तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही. इस दौरान तहसीलदार ने सभी को हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने और निर्माण कार्य ना करने की हिदायत दी है.
निर्माण कार्य को प्रशासन ने किया ध्वस्त रुद्रपुर के फाजलपुर महरौला क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर लोगों द्वार भवन निर्माण किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर तहसीलदार अमृता शर्मा, पुलिस टीम और नगर निगम टीम के साथ मौके पर पहुंची. जहां पर आधा दर्जन स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान कई जगह प्रशासन की टीम के साथ लोगों की कहासुनी भी हुई.
ये भी पढ़ें:दीपावली से पहले चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध
तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि सीलिंग की जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है. बावजूद इसके फाजलपुर मोहरौला में भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. आज जैसे ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो वहां काम कर रहे श्रमिक भाग खड़े हुए. न्यायालय ने जमीन पर यथावत स्थिति बनाये रखने के आदेश दिए थे. आदेश की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ आज ध्वस्तीकरण का कार्य करते हुए निर्माण न करने की हिदायत दी. तहसीलदार ने बताया और भी जगहों पर भी अवैध निर्माण की सूचना मिली है, ऐसे में ये अभियान जारी रहेगा.