रुद्रपुर:पुलिस ने 270 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद के मिलक का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
ट्रांजिट कैंप थाना के आवास विकास चौकी पुलिस ने नशे के 270 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यहां किराए में रहा था और यहां से ही नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
270 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार. पढ़ें-दहेज के लिए गर्म तवे से बहू की चमड़ी उधेड़ने वाला हैवान ससुर गिरफ्तार, पत्नी और बेटी पहले ही जा चुके हैं जेल
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने गंगापुर रोड के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. तभी एक युवक पंचवटी के पास संदिग्ध दिखाई दिया. शक होने पर उसके हाथ में पकड़े हुए थैले की तलाशी ली तो उसके पास से 270 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुभाष कोली बताया है. जो मूलरूप से जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.