खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद की सीमान्त खटीमा नगर पालिका का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. आये दिन नगर पालिका खटीमा में किसी न किसी बात पर हंगामा होता रहता है. अब ताजा मामला सभासदों के टेंडर प्रक्रिया पर की जा रही अनियमितता पर विरोध के रूप में सामने आया है.
नगर पालिका के सभासदों ने पालिका के वरिष्ठ लिपिक का घेराव कर जहां नगर के विकास को लेकर कराए जा रहे टेंडर प्रक्रिया को नहीं होने देने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही चेयरमैन सोनी राणा के खिलाफ पालिका परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
आक्रोशित सभासदों ने इस दौरान मीडिया को बताया कि नगर पालिका विकास को लेकर होने वाली टेंडर प्रक्रिया में जमकर अनियमितता बरती जा रही है. चेयरमैन सोनी राणा अपने चहेतों को टेंडर जारी कर नगर पालिका विकास कार्यों में जमकर गोलमाल कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः खराब मौसम से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई, अंधेरे में डूबे 150 गांव
पूर्व में खुद चेयरमैन के पति के नाम पर नगर की विद्युत लाइटों के टेंडर कई गुना ऊंचे दामों पर जारी किए गए थे, जबकि जो लाइट नगर में लगी है उनकी कीमत बेहद कम थी. वहीं सभासदों ने नगर के टेंडर बोर्ड बैठक में सभासदों की सहमति के बाद जारी किए जाने की बात कही. साथ ही नगर पालिका में होने वाले विकास कार्यो में पारदर्शिता बरते जाने की भी मांग की.