खटीमा: उधम सिंह नगर सहकारी दुग्ध संघ ने पूरे जिले में दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में 3 रुपए लीटर kकी कटौती की है. जिससे नाराज किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने दुग्ध संघ के जीएम को खटीमा तहसील में तलब किया है. लेकिन जीएम से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने अब जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
बता दें, खटीमा में स्थित उधम सिंह नगर सहकारी दुग्ध संघ की आंचल दूध डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत 3 रुपए लीटर कम कर दी हैं, जबकि बेचे जाने वाले दूध की कीमत और दूध से बने उत्पादों की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है. अचानक बिना बताए दूध की कीमत घटाने से नाराज किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने खटीमा तहसील में आज दुग्ध संघ के जीएम को खटीमा तहसील में तलब किया.