उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN में दुग्ध संघ ने घटाई आंचल दूध की कीमत, किसान आयोग ने जताई नाराजगी - Reduced prices of milk purchased from milk producers

उधम सिंह नगर में दूध की कीमत 3 रुपए लीटर कम करने से नाराज किसान आयोग ने दुग्ध संघ के जीएम को खटीमा तहसील में तलब किया है.

Khatima
दूध की कीमतें घटाने पर मचा बवाल

By

Published : May 1, 2020, 6:22 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर सहकारी दुग्ध संघ ने पूरे जिले में दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में 3 रुपए लीटर kकी कटौती की है. जिससे नाराज किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने दुग्ध संघ के जीएम को खटीमा तहसील में तलब किया है. लेकिन जीएम से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने अब जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

दूध की कीमतें घटाने पर मचा बवाल

बता दें, खटीमा में स्थित उधम सिंह नगर सहकारी दुग्ध संघ की आंचल दूध डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत 3 रुपए लीटर कम कर दी हैं, जबकि बेचे जाने वाले दूध की कीमत और दूध से बने उत्पादों की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है. अचानक बिना बताए दूध की कीमत घटाने से नाराज किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने खटीमा तहसील में आज दुग्ध संघ के जीएम को खटीमा तहसील में तलब किया.

पढ़े-रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना संक्रमित पाए गए

वहीं, उनकी तरफ से जब दूध के दाम 3 रुपए घटाए जाने पर पूछा तो पता चला कि 31 मार्च को खटीमा डेयरी में दुग्ध संघ के बोर्ड की बैठक में खरीदे जाने वाले दूध की 1 रुपए कीमत घटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस कारण 1 अप्रैल से खरीदे जाने वाले दूध का रेट 1 रुपया घटा दिया गया था. साथ ही 9 अप्रैल को बिना बोर्ड की बैठक बुलाए एक और प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत खरीदे जाने वाले दूध का रेट 2 रुपया और घटा दिया गया, जिस कारण दूध उत्पादकों का दूध 36 से घटकर 33 रुपए खरीदा जाने लगा. जिस पर नाराज होकर राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने जिला अधिकारी उधम सिंह नगर को एक पत्र लिखकर उक्त प्रकरण पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details