उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना हारेगा: सब्जी बाजार में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील - RSS worker appeals to create social distance

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गदरपुर की दिनेशपुर सब्जी मंडी में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजार में आ रहे लोगों को सैनेटाइज भी किया.

rss news
सब्जी बाजार में आरएस के कार्यकर्ता ने संभाला मोर्चा

By

Published : Apr 7, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:21 PM IST

गदरपुर:क्षेत्र में स्थित सब्जी बाजार में हो रही बेतहाशा भीड़ को देखते हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने लोगों से बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ता बाजार में आ रहे लोगों को सैनेटाइज कर प्रवेश करवा रहे हैं. मकसद कोरोना वायरस नहीं फैलने देना है.

सब्जी बाजार में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा.

गदरपुर के दिनेशपुर सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला. इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने भीड़ को नियंत्रित किया. सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में भी संघ कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई. बाजार आने वाले लोगों को सैनिटाइजर लगाकर बाजार में प्रवेश कराया.

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': आईआईटी रुड़की ने ईजाद किया कोविड-19 ट्रेसर एप, बताएगा आपसे कितनी दूर है मरीज

आरएसएस के संयोजक इंद्रजीत मंडल ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं अपने आप को सैनिटाइजर से युक्त करने पर कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए आज यानि मंगलवार को दिनेशपुर के सब्जी बाजार में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया.

ये भी पढ़ें:टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी

सामाजिक कार्यकर्ता रवि सरकार ने कहा कि लॉक डाउन का पालन क्षेत्र में लगभग सभी कर रहे हैं. सब्जी बाजार में सुबह 7:00 बजे से 1:00 तक भारी भीड़ हो रही है. प्रशासन को होम डिलीवरी की व्यवस्था करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details