काशीपुरःनव संवत्सर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार के जन्मदिवस के अवसर पर काशीपुर में आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा परंपरागत तरीके से पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम का चौराहा, किला मोहल्ला, मेन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होता हुआ वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुआ.