उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दी गई 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि - milk producers incentive

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर आज उधमसिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने डेयरी विकास विभाग के दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 3:38 PM IST

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने डेयरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रोत्साहन राशि में से कई दुग्ध उत्पादकों को डमी चेक भी सौंपे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 करोड़ की धनराशि प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से वितरित की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनपद के फस्ट, सेकंड और थर्ड रहे दुग्ध उत्पादकों को डमी चेक देकर किया गया.
पढ़ें-VIDEO: लग्जरी गाड़ी छोड़ साइकिल से दफ्तर जाते हैं उत्तराखंड के ये IAS अफसर

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्पादकों को लगातार राहत देती हुई आई है. आज 12 माह से रुकी प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में जाने वाले हैं. वहां पर उत्तराखंड की भागौलिक स्थिति को लेकर योजनाएं बनाए जाने पर जोर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details