उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर दिल्ली, यूपी से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट मैप तैयार, देखें - नए साल पर दिल्ली यूपी से नैनीताल

नए साल का जश्न मनाने पहाड़ आ रहे हैं तो पहले आप रूट मैप देख लीजिए. कुमाऊं के काशीपुर, रामनगर और रुद्रपुर, हल्द्वानी रूट पर्यटकों के लिए बंद रखे गए हैं. इसके एवज में पर्यटक बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए गंतव्य स्थान को जाएंगे. वहीं पुलभट्टा से आने वाले पर्यटकों को किच्छा, लालकुआं होते हुए नैनीताल को जाना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 2:24 PM IST

रुद्रपुरःनए साल में बाहरी जनपदों के पर्यटकों का उत्तराखंड में स्वागत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पर्यटकों को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार (New Year traffic plan ready in Kumaon) किया गया है. दिल्ली और यूपी से आने वाले पर्यटकों के लिए रुद्रपुर, टांडा, हल्द्वानी रूट बंद किया गया है. पर्यटक किच्छा, पंतनगर, लालकुआं होते हुए हल्द्वानी और पहाड़ों की और रुख करेंगे. जबकि देहरादून आदि जगहों से आने वाले पर्यटकों को काशीपुर से रामनगर की एंट्री बंद की गई है. रामनगर या अन्य जगहों में जाने वाले पर्यटकों को बाजपुर बरहेनी होते हुए कालाढूंगी पहुंचना होगा.

बाहरी राज्यों से नए साल के जश्न को मनाने के लिए उधमसिंह नगर होते हुए भारी संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल को आते हैं. 25 दिसंबर से भारी संख्या में नए साल का आगाज करने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. ऐसे में उधमसिंह नगर पुलिस ने इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था में न पड़े, इसके लिए रूट मैप तैयार किया है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: सीएम धामी ने साइकिल रैली का किया शुभारंभ

हिल स्टेशन को जाने वाले पर्यटकों के लिए डायवर्जन किया गया है. जबकि देहरादून या नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए अलग रूट मैप तैयार किया है. नैनीताल जाने के लिए अब पर्यटकों को बाजपुर कालाढूंगी पहुंचना होगा. काशीपुर, रामनगर सड़क को पुलिस ने पर्यटकों के लिए बंद किया है. बरेली, लखनऊ अन्य राज्यों के पर्यटकों के लिए टांडा सड़क को बंद किया है.

पर्यटकों के लिए किच्छा, पंतनगर, लालकुआं होते हुए हल्द्वानी और अन्य स्थानों में जाने के लिए रूट तैयार किया है. पर्यटकों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो. उन्होंने कहा कि जो भी थर्टी फर्स्ट और नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा तैयारी की गई है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details