उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की आज रुद्रपुर में रैली, ये रहेगा रूट प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में रैली है. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए रुद्रपुर में कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं, रैली में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Feb 11, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 6:30 AM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के देखते हुए रुद्रपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं, कुछ स्थानों पर रूट भी डायवर्ट किया गया है.

रैली में आने वाले वाहनों के लिए रुद्रपुर शहर में पांच अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है. जबकि 6 स्थानों पर रूट को डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को करीब 12 बजे किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे.

रूट डायवर्जन प्लान

पढ़ें-उत्तराखंड का चुनावी संग्राम,आज पीएम मोदी और योगी समेत ये दिग्गज करेंगे जनसभा

रुद्रपुर में पार्किंग और रुट डायवर्ट प्लान

  • किच्छा और खटीमा से आने वाले वाहनों को तीनपानी से दाहिने मुड़कर महेन्द्रा शोरूम से बाये मुड़ कर बीएचईएल पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
  • रामपुर और काशीपुर से आने वाले वाहनों को इन्द्रा चौक से आरएफएसएल मोड़ से बीएचईएल पार्किंग में पार्क होंगे.
  • हल्द्वानी और नैनीताल से आने वाले वाहन हल्द्वानी मोड़ से सिडकुल होते हुए डीडी चौक से इन्द्रा चौक से बाये मुडकर आरएफएसएल मोड से बीएचईएल पार्किंग में पार्क किये जायेंगे.
  • बीएचईएल पार्किंग भरने के उपरान्त रैली के वाहनों को K.L.A. राइस मिल के पास खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.
  • उक्त दोनों पार्किंग भरने पर अन्य वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था बिगवाडा मंडी के पास खाली मैदान में की गई है.
  • पंचवटी में वीआईपी वाहन पार्क किये जायेंगे.

रूट डायवर्जन प्लान

  • किच्छा,खटीमा और बरेली से आने वाले भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पन्तनगर होते हुए दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर से काशीपुर और हरिद्वार जाने के लिये गदरपुर वाला रास्ता लेंगे.
  • वहीं रुद्रपुर और रामपुर से जाने वाले वाहन सुभाष चौक से बांयी तरफ जाफरपुर से बायी तरफ इन्द्रा चौक की ओर जायेंगे.
  • काशीपुर और हरिद्वार से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन गदरपुर, दिनेशपुर मोड़, सुभाष चौक और दिनेशपुर होते हुए दिनेशपुर मोड़ से हल्द्वानी मोड़ से हल्द्वानी की ओर जायेंगे.
  • काशीपुर और हरिद्वार से किच्छा और रामपुर जाने वाले भारी वाहन गदरपुर इन्द्रा चौक होते हुये किच्छा व रामपुर को जायेंगे.
  • गंगापुर से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहनों को दक्ष तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा.
  • हल्द्वानी की ओर से काशीपुर और हरिद्वार को जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुये जायेंगे.
  • हल्द्वानी की ओर से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर, जाफरपुर, इन्द्राचौक होते हुये जायेंगे.
Last Updated : Feb 12, 2022, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details