रुद्रपुर:28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा उस दिन रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही एक वीआईपी पार्किंग सहित तीन अन्य पार्किंग भी बनाई गई हैं.
28 मार्च को PM मोदी पहुंचेंगे देवभूमि, ये रहेगा रूट प्लान
28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया है.
28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया है. वाहनों के लिए आसपास 3 पार्किंग बनाई गई हैं. सभी पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को बगवाड़ा मंडी के पास स्थित पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
यहां रहेगा रूट प्लान
1 - आदित्य चौक किच्छा- समस्त भारी वाहन जिन्हें रुद्रपुर, गदरपुर, काशीपुर, रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाना है, उन्हें आदित्य चौक से नगला बाईपास पंतनगर से जाफरपुर 83 डायवर्ट किया जाएगा.
2 - लालपुर पुलिस चौकी - लालपुर से रुद्रपुर के लिए निकलने वाले भारी वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी के पास पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा.
3 - जाफरपुर मोड़ तिराहा - जाफरपुर मोड़ काशीपुर से आने वाले भारी वाहनों को इंदिरा चौक पर प्रतिबंधित किया जाएगा. वहां से रामपुर काशीपुर की ओर डायवर्ट होकर भेजा जाएगा.