उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव, डीकंपोज होने के चलते नहीं हुई शिनाख्त - किच्छा कोतवाली क्षेत्र

रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में लगातार शव मिल रहे हैं. खुर्पिया फार्म के पास झाड़ियों में भी डीकंपोज हुआ एक शव मिला है.

dead body found
शव बरामद

By

Published : Aug 11, 2021, 6:27 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा कोतवाली क्षेत्र के खुर्पिया फार्म के पास सड़ा गला शव मिला है. शव के डीकंपोज होने के चलते शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह कोतवाली पुलिस को खुर्पिया फार्म के पास झाड़ियों में एक सड़ा-गला शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई, लेकिन बुरी तरह से सड़ जाने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके अलावा शव से बहुत तेज दुर्गंध भी आ रही थी. प्रथम दृष्टया शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है.

ये भी पढ़ेंःखेत में मिला लापता युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सीओ वीर सिंह ने बताया कि शव 3 से 4 दिन पुराना है. शव के डीकंपोज होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. गौर हो कि कुछ दिन पहले भी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फुलसुंगी में भी एक डीकंपोज शव बरामद हुआ था. जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details