उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजे सड़े अंडे !, बाल पलाश योजना को लगा रहे पलीता

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे खराब आने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेटी में रखे अंडे कितने खराब हो चुके हैं और उन्हें बच्चों के बीच खपाने की तैयारी थी.

Rotten eggs sent to Anganwadi center
यह कैसी पोषण योजना?

By

Published : Jun 6, 2022, 4:01 PM IST

रुद्रपुर:आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे खराब क्वालिटी के भेजे गए हैं. जिसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से की है. आंगनबाड़ी में भेजे गए सड़े अंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ऐसे में अब अधिकारी सप्लायर से वार्ता कर अच्छी क्वालिटी के अंडे भेजने की बात कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री बाल पलाश योजना के तहत उधमसिंहनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों को अनुबंधित फर्म द्वारा खराब अंडे सप्लाई किए जा रहे हैं. जिसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेटी में रखे अंडे कितने खराब हो चुके हैं और उन्हें बच्चों के बीच खपाने की तैयारी थी.

पढ़ें: सरकारी स्कूलों में नहीं बंटी किताबें, DGE ने अपने समेत 600 अफसरों-कर्मचारियों का वेतन रोका

दरअसल सरकार की योजना के तहत केंद्रों में हर महीने गर्भवती, धात्री महिलाओं के साथ ही बच्चों को अंडे दिए जाते हैं. विभाग ने जिस कंपनी को अंडों की सप्लाई का ठेका दिया है, उस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले कार्यकर्ताओं ने छोटे अंडे आने की शिकायत की थी और अब खराब अंडे आने की शिकायत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप ने बताया की गर्मी की वजह से अंडे खराब हो रहे हैं. मामले में संबंधित कंपनी से वार्ता करने की बात कर सुधार किया जाएगा, साथ ही खराब अंडे की संख्या को अगले खेप में मंगाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details