रुद्रपुर: उत्तराखंड देश का 11वां ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब सरकारी अस्पतालों में रोटा वायरस वैक्सीन नि:शुल्क मिलेगी रोटा वायरस वैक्सीन के लॉन्च होने के बाद अब लोगों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड में डायरिया से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए रोटा वायरस वैक्सीन लॉन्च की है. इसके साथ ही उत्तराखंड अब देश का 11वां ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपने सरकारी अस्पतालों में रोटा वायरस वैक्सीन की सुविधा लोगों को देनी शुरू कर दी है. बुधवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डेढ़ माह, ढाई माह और साढे तीन माह के बच्चों को इसकी खुराक देकर इस योजना का शुभारंभ किया.
पढ़ें- जानलेवा हुआ पैसों का विवाद, दिव्यांग को बस से उतार कर मारी गोली