उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखड: अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी रोटा वायरस वैक्सीन - उत्तराखंड न्यूज

डायरिया होने के अलग-अलग कारण हैं, लेकिन रोटा वायरस से होने वाला डायरिया अत्यंत गंभीर है, जिससे बचाव के लिए रोटा वायरस के वैक्सीन एकमात्र उपाय है.

रोटा वायरस वैक्सीन

By

Published : Aug 7, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 6:25 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड देश का 11वां ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब सरकारी अस्पतालों में रोटा वायरस वैक्सीन नि:शुल्क मिलेगी रोटा वायरस वैक्सीन के लॉन्च होने के बाद अब लोगों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड में डायरिया से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए रोटा वायरस वैक्सीन लॉन्च की है. इसके साथ ही उत्तराखंड अब देश का 11वां ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपने सरकारी अस्पतालों में रोटा वायरस वैक्सीन की सुविधा लोगों को देनी शुरू कर दी है. बुधवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डेढ़ माह, ढाई माह और साढे तीन माह के बच्चों को इसकी खुराक देकर इस योजना का शुभारंभ किया.

पढ़ें- जानलेवा हुआ पैसों का विवाद, दिव्यांग को बस से उतार कर मारी गोली

बता दें कि बरसात के मौसम में अधिकाश बच्चों को डायरिया की शिकायत रहती है. इसमें से भी लगभग 40 प्रतिशत डायरिया रोटा वायरस की वजह से होता है. इसकी वजह से देशभर में अभीतक 78 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. रोटा वायरस वैक्सीन इसमें कारगार साबित हुई है.

रोटा वायरस वैक्सीन

पढे़ं- टिहरी सड़क हादसा: झील के किनारे 9 बच्चों का एक साथ किया गया अंतिम संस्का

प्रभारी सीएमओ डॉ. उदय शंकर ने बताया कि यह वैक्सीन समस्त सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी. उन्होंने लोगों के अपील की है कि वो अपने बच्चों को रोटा वायरल वैक्सीन की खुराक जरुर पिलाए. उधम सिंह नगर जिले में 33 हजार बच्चों को इसकी खुराक पिलाई जाएगी.

Last Updated : Aug 7, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details