उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में छात्राओं को मिलेगी साइकिल, रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM धामी

काशीपुर में रोटरी क्लब की ओर से कन्या श्री साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्राओं को साइकिल वितरित करेंगे.

Kanyashree Cycle Donation Drive
काशीपुर में रोटरी क्लब

By

Published : Jun 30, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 12:25 PM IST

काशीपुरःएक जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर की ओर कन्या श्री साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी. रोटरी क्लब की मानें तो इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित करना है.

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की समाजसेवी संस्था है. विश्व के तमाम देशों में इसकी शाखाएं हैं. साल 1905 में रोटरी क्लब का गठन हुआ था. उन्होंने बताया कि 117 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला रोटरी की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बन रही हैं, वो एक जुलाई को अपना कार्यभार ग्रहण करने जा रही हैं. इसी को देखते हुए एक जुलाई को देशभर में महिलाओं के लिए कन्या श्री योजना के तहत साइकिल वितरण (Kanyashree Cycle Donation Drive) का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पूरे देश में 2100 छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में रोटरी क्लब ने 130 निर्धन छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति, IPS अपर्णा कुमार ने कही ये बात

वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे. इन साइकिलों का वितरण कक्षा नौ सै कक्षा 12 तक की छात्राओं को किया जाएगा. छात्राओं का चयन सरकारी व विद्या भारती स्कूलों से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक जुलाई को काशीपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी अनन्या होटल में छात्राओं को साइकिल वितरित करेंगे. इसके अलावा आगामी अक्टूबर महीने में छात्राओं को शैक्षिक सहायता के लिए टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 30, 2022, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details