उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: रोटरी क्लब ने 32 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से किया सम्मानित - eacher RS Kandari

रोटी क्लब मसूरी ने नगर के विभिन्न अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 32 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया है. वायनबर्ग एलेन स्कूल के प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट फॉर एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Mussoorie National Builders Award
Mussoorie National Builders Award

By

Published : Sep 10, 2021, 7:50 PM IST

मसूरी:रोटरी क्लब मसूरी ने नगर के 32 शिक्षकों को सम्मानित किया. वायनबर्ग एलेन स्कूल के प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट फॉर एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. रोटी क्लब मसूरी ने नगर के विभिन्न अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 32 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया.

मसूरी के रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा देने की शिक्षा और शैक्षणिक संस्थाओं के सामने कई चुनौतियां रही, जिसको सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए छात्रों को पढ़ाने का काम किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्जुन कैन्तुरा ने कहा कि रोटरी क्लब के रोटरी इंटरनेशनल लिटरेसी मिशन के अंतर्गत नेशनल बिल्डर्स अवार्ड के तहत मसूरी के 16 हिंदी और इंग्लिश माध्यम के स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है और एक शिक्षक को लाइफटाइम अवॉर्ड भी दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब लगातार समाज हित में काम करता आया है. जल्द ही मसूरी के हिंदी माध्यम के स्कूलों को 400 से ज्यादा बेंच और कुर्सी देने का काम किया जाएगा. वहीं, मेडिकल एड प्रोग्राम लगातार चलाया जा रहा है. वहीं, छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए रोटरी क्लब स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी आयोजित करता है, जिसमें कई बच्चों को चयनित कर उनके उच्च शिक्षा के लिए मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रसर करने के लिए उनको समय-समय पर कैंप के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में ले जाया जाता है. जल्द ही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के मसूरी कैंप का बच्चों को ले जाया जाएगा, जिससे कि वह प्रोत्साहित हो सके और सेना में भर्ती के लिए मन बना सकें.

सम्मानित हुए शिक्षक आरएस कंडारी ने बताया कि रोटरी क्लब ने शिक्षकों को सम्मानित कर उनको शिक्षक के कार्य के लिये प्रोत्साहित कने को कार्य किया है. ऐसे सम्मानों से शिक्षकों का उत्साहवर्धन होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने विपरीत परिस्थितियों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम किया है. वहीं, सभी शिक्षकों का उद्देश्य था कि बच्चों की पढ़ाई किसी हाल में प्रभावित ना हो.

पढ़ें- CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से स्वच्छता कर्मचारी, स्वास्थ पुलिस आदि लोगों ने करोना काल में काम किया है. उसी तरह शिक्षक के क्षेत्र में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराई है. ऐसे में उनको भी कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने किया.

सम्मानित होने वाले शिक्षकःवायनबर्ग एलेन स्कूल के प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट फॉर एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित हुए. मसूरी इंटरनेशनल स्कूल से डॉ. पानी चाको और शिवा कुमार, सीजीएम वेबरली कॉन्वेंट स्कूल से जोली जॉन और कनेडिडा मारिया वेगस, हैम्पट कोट स्कूल से रेखा सिंह और आशीष उनियाल, सेंट क्लियर से वीना चौहान और संतोषी रावत, सीएसटी से आर.एस. कंडारी और एसएस बेलवंशी, हिलबर्ट स्कूल से पूजा चौहान और सुमन लता शर्मा, ओकग्रोव स्कूल से अनुपम सिंह व अनिल कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज कैंपटी से डॉ. सुनीता राणा, सेंट लॉरेंस से नाजनीन आबिद व मोनिका रावत, मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस से नेहा पवार व पवीता थापा, प्राइमरी स्कूल लाइब्रेरी से सुमित्रा गुनसोला, गुरु नानक फिफ्थ सेटीनरी स्कूल से कीनिया पारवा और दलबीर कौर, राजकीय उच्च जूनियर हाई स्कूल से पूर्णिमा पवार, वुडस्टॉक स्कूल से संजय मार्क, वाइनबर्ग एलन स्कूल से चंपा और मेघना मैक्फॉलेंड, सेंट जॉर्ज कॉलेज से सुशान कुरियन और विंसेंट जॉसेफ को साम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details