उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐप के जरिये घर पहुंचेगा जरूरी सामान, यहां जानें कैसे लें लाभ

ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में जिला प्रशासन की तरफ से एक ऐप लॉन्च किया है. रोटरी क्लब के साथ मिलकर बनाया गया ये ऐप लोगों के घरों तक कई सुविधाएं पहुंचाने का काम करेगा.

Online app for essential services
लोगों की जरुरत के लिये लॉन्च किया गया ऐप.

By

Published : May 16, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 16, 2020, 4:18 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को घरों में ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी. ऐप के जरिए इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.

लोगों की जरूरत के लिये लॉन्च किया गया ऐप.

लोगों को सभी सुविधायें घर बैठे मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन अब रोटरी क्लब के जरिए कई सुविधाएं देने जा रहा है. इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है. ऐप के जरिये लोगों को घर बैठे ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी.

पढ़ें:मछली पकड़ने गए दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत

जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में केयर ऐप लॉन्च किया गया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए 25 तरह की सेवाएं ली जा सकती हैं. इसमें इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.

रोटरी क्लब पदाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 400 से ज्यादा सेवा देने वाले लोगों ने इसमें पंजीकरण कर लिया है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसमें पंजीकरण हो रहे हैं. जो लोग अपनी सेवाएं इस ऐप के जरिए देना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को इस ऐप के जरिए जरूरी सामान बाजार मूल्य पर उपलब्ध होगा. वहीं, रिपेयरिंग के काम भी घर बैठे आसानी से हो सकेंगे.

Last Updated : May 16, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details