सितारगंज: नानकमत्ता के गांव दीननगर मटिया में बीती देर रात एक घर में कुछ लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में केवल दो बुजुर्ग ही मौजूद थे. बदमाश लगभग 25 हजार रुपये नकद और 5 तोला सोना लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती देर रात लगभग एक बजे दीननगर मटिया गांव में कुछ डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया. घर में केवल दो बुजुर्ग महिलाएं थी. पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाश मोटी रकम लूटने के इरादे से आए थे, क्योंकि दो दिन पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी, जिस कारण उनके घर में मोटी रकम रखी हुई थी.