उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की हसीना ने दी दगा, 'पायल' भी मिली नहीं और बाइक भी लुटा दी - ऑनलाइन दोस्ती में लूटा दी बाइक

सोशल मीडिया पर लड़कों को दोस्ती का लालाच देकर कई वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला काशीपुर से सामने आया है.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Jun 10, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 11:06 PM IST

काशीपुर: सोशल मीडिया पर यदि आप भी अनजान खूबसूरत लड़कियों से दोस्ती कर चैटिंग करते है, तो जरा संभल जाइये. क्योंकि ये दोस्ती आपको महंगी पड़ सकती है और इसका आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से, जहां एक युवक को सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती करने की बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ी.

दरअसल, काशीपुर की ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इकराम ने आईटीआई थाने में एक तहरीर दी है, तहरीर में मोहम्मद इकराम ने पुलिस को अपनी आप बीती बताई. इकराम ने पुलिस को बताया कि वह एक गैराज पर मैकेनिक का काम करता है. कुछ दिनों पहले उसने मोबाइल पर शेयर चैट पर एक पोस्ट देखी थी, जिसमें पायल नाम की एक लड़की का नंबर देकर लिखा था कि जिसको मिलना है, वह बात करे.

पढ़ें-पावर ऐप फ्रॉड: सामने आ रहे पीड़ित, अब तक 360 करोड़ की ठगी का हो चुका खुलासा

इकराम ने उस नंबर पर कॉल किया तो नहीं लगा. इसके बाद उसने उसी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया तो वहां से रिप्लाई और दोनों में फिर बात होने लगी. पायल ने इकराम को बताया कि वो नैनीताल जिले के रामनगर की है और बाजपुर की एक फैक्ट्री में काम करती है. शाम को पायल ने उसे फैक्ट्री के पास मिलने के लिए बुलाया.

इकराम भी अपने चचेरे भाई के साथ पिता की बाइक लेकर आईजीएल तिराहे पर पहुंच गया. आईजीएल तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े होकर वह पायल का इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद पायल तो नहीं आई, लेकिन बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और उन दोनों के साथ मारपीट कर बाइक की चाबी छीन ली. इसके बाद आरोपी बाइक लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इकराम की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details